Homeइटावाहोली में संभ्रांत वृद्धजन का पगड़ी पहनाकर सम्मान

होली में संभ्रांत वृद्धजन का पगड़ी पहनाकर सम्मान

इटावा। प्रकाश टाकीज के सामने विनोद नगर कॉलोनीवासियों ने अपने पारंपरिक होली मिलन कार्यक्रम में इस बार मोहल्ले के संभ्रांत वयोवृद्ध तथा सिंचाई विभाग से अवकाश प्राप्त इंजीनियर मदन लाल गुप्ता ( 90 वर्ष ) का पगड़ी,माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजेंद्र कुमार दीक्षित एडवोकेट ने बताया कि सामाजिक समरसता के सबसे महत्वपूर्ण होली त्योहार पर मोहल्ले के निवासी लंबे अरसे से होली मिलन के रूप में परस्पर मेल मिलाप को बनाए रखने के लिए एकत्र होते हैं, उसी परंपरा में इस बार भी उनके आवास पर सभी लोग जिसमें वृद्धजन, महिलाएं, युवा और बच्चे अपने अपने घर से विभिन्न प्रकार के पकवान और व्यंजन बनाकर लाए, फिर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली तथा पकवानों का आनंद लिया। इस बार होली मिलन में भारतीय संस्कृति में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने की परंपरा के तहत मोहल्ले के नब्बे वर्षीय वृद्ध मदन लाल गुप्ता का सम्मान भी किया गया।इस अवसर पर डा. पी के गुप्ता, डा. अशोक चौधरी, राजकुमार चौरसिया, राकेश चौरसिया, ब्रजेश मिश्रा, अशोक गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा एडवोकेट, राजीव त्रिपाठी एडवोकेट, राजेश मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, राहुल गुप्ता,अखिलेश गुप्ता आदेश गुप्तानिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article