इटावा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से इटावा जिला प्रशासन ने बीती 26 जनवरी से ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत अब बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को पेट्रोल पंपों से पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
लेकिन, शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शहर के एक पेट्रोल पंप पर कई लोग बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाते हुए देखे गए। हैरान करने वाली बात यह है कि पेट्रोल पंप पर तैनात फिलर मेन बिना हेलमेट लगाए व्यक्तियों की गाड़ियों में भी पेट्रोल डालते दिखाई दिए।
इससे यह सवाल उठता है कि जब पेट्रोल पंप संचालक सरकारी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं, तो प्रशासन के आदेशों का क्या असर होगा। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस द्वारा इस आदेश को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।