जसवंतनगर लायंस क्लब ने रविवार को एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 250 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। शिविर के दौरान 36 दिव्यांगों को छड़ियां भी वितरित की गईं।
स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, राहुल गुप्ता और अमरनाथ गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मेदांता अस्पताल के स्तन कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अंकुर नंदन वाष्र्णेय, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके तनेजा, स्पंदन ग्लोबल हॉस्पिटल आगरा के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. हेमेंद्र अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना अग्रवाल और सीएचसी जसवंतनगर के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
शिविर में 150 मरीजों की ईसीजी, 210 मरीजों की शुगर जांच और 15 महिलाओं की स्तन कैंसर की जांच निशुल्क की गई। साथ ही, 35 मरीजों को अन्य विशेषज्ञों के पास रेफर किया गया। शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं।
इस अवसर पर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति अध्यक्ष राहुल गुप्ता और प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे। लायंस क्लब के सदस्य विनोद यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राजीव गुप्ता और रोहित जैन भी शिविर में शामिल हुए।