Homeइटावासाइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस का रिजल्ट रहा शत् प्रतिशत

साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस का रिजल्ट रहा शत् प्रतिशत

इटावा। साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस ने आज मेधावी छात्र व छात्रों को सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उनको संस्थान में सम्मानित किया कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। साइसं कॉन्सेप्ट क्लासेस के बच्चों ने हाई स्कूल में विज्ञान में 100 प्रतिशत लाकर अपने जनपद का नाम रोशन किया।

जिसमें मो़हम्दव हुमिद ने विज्ञान में 100 प्रतिशत अंक प्राप्तन किया युवराज सिंह ने  भी विज्ञान में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया व रामजी लाल ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए। इस अबसर पर संश्थान के संथापक आनंद मित्तल ने कहा की आप सब ने न सिर्फ अपना नाम रोशन नही किया बल्कि साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस का भी पुरे भारत में जगमग किया हैं। संस्थान के ही सुरभि यादव अरूस यादव मानयु द्धिवेदी ने 99 प्रतिशत अंक हाईस्कुल में प्राप्त  किये।

तो संस्‍थान के अभिनव गुप्‍ता प्रनाव दीक्षित सहित आदि बच्‍चों ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किये। तो वही सीबीएसई कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम में संस्‍थान के बच्‍चों ने विज्ञान में मोनिका पल ने 99 अंक प्राप्‍त किये ओर पालक वर्मा ने 97 अंक प्राप्‍त किये। संस्‍थान के डारेक्‍टर आन्‍नद मित्‍तल ने बताया कि 100 अंक प्राप्‍त करने वाले तीन छात्र रहें हैं ओर संस्‍थान में 125 छात्र-छात्राये ऐसी हैं जिन्‍होने 90 से अधिक अंक प्राप्‍त किये हैं।
आज सभी छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद रहे सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया जिसके पास सभी छात्राओं ने ढोल नगाड़ा पर थिरक कर जश्न मनाया।
छात्र-छात्राओं ने अन्य छात्राओं को संदेश दिया वह लोग भी मन से पढ़ाई करें। दिखावे के लिए घंटे पढ़ाई ना करें बस कम समय में मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे आपको अवश्य ही सफलता हासिल होगी। जिन छात्राओं के कम अंक आए हैं उनको भी कहा गया उनको हताश होने की आवश्यकता नहीं है वह आगे की पढ़ाई में और मेहनत करें निश्चित ही अगली बार बड़ी सफलता हासिल होगी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article