Homeबढपुरायश इन्टरनेशनल स्कूल में होली मेला का आयोजन बच्चों ने किया बढ...

यश इन्टरनेशनल स्कूल में होली मेला का आयोजन बच्चों ने किया बढ चढ कर प्रतिभाग

इटावा। जनपद के विजयपुरा में बने यश इन्टरनेशनल स्कूल में परीक्षा के बाद समर विकेश को लेकर होली मेला का आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूल के बच्चों ने तथा अन्य स्कूल के बच्चों ने होली समर कैम्प में बढ चढ कर प्रतिभाग किया।


इस आयोजन में नृत्य, गायन फैन्सी ड्रेस ओर वर्मा ब्रिज मिक्की माउस, निशानेबाजी सहित आदि प्रतियोगिताओं का आायोजन के साथ खेलकूद के उपकरणों से बच्चों ने प्रतिभाग किया।


विद्यालय के चैयर मेन
ने बताया कि बच्चो की परीक्षा की तैयारी के दौरान काफी तनाव मे होते हैं। जिससें निजात दिलाने के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया इससें इन बच्चौं को उनको अराम मिलेगा ओर मानसिक तनाव से भी राहत मिलेगी। उन्होने यह भी बताया की यह विद्यालय एक मन्दिर के साथ उनका घर क्योंकि यह विद्यालय को घर की निजात पर ही बनाया गया है। जो अच्छें आध्यपक की तरह ही व्यवहार किया जाता है। जो भी इस समर कैम्प में आयेगा उसको एक विद्यालय की तरफ से फ्री दी जायेगी


विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि इटावा जनपद के सभी स्कूल के बच्चे इस समर कैम्प में भाग ले सकते है। खेलकूद के साथ खाने के कई तरह के स्ट्राल को भी बच्चों के लिए लगाया गया है। जो बहुत ही कम रेट पर है। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह समर कैम्प का आयोजन 30 ओर 31 मार्च तक के लिए ही लगाया गया है। जो बच्चों को परीक्षा के तनाव से राहत देगा ओर देश की जानकारी को भी बच्चों के साथ साझ करेगा। बच्चों ने कहा कि इस समर कैम्प में बहुत अच्छा लगा और  अभिवावक ने स्कूल आध्यपको का आभार करते हुए धन्यवाद दिया

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article