इटावा।सपा के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव इटावा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के साथ समन्वय बनाने के लिए प्रभारी बनाए गए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा इटावा लोकसभा क्षेत्र की 200, इटावा सदर विधानसभा, 201, भरथना सु0 विधानसभा, 203, दिबियापुर विधानसभा, 204, ओरैया सु0 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव समन्वय प्रभारी इटावा लोकसभा के पद पर मनोनीत किया। प्रभारी बनने के बाद उदय भान सिंह यादव ने प्रभारी बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का आभार व्यक्त किया और कहा जो विश्वास मुझ पर किया है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। प्रभारी बनने पर सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, सपा जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार दोहरे,पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सर्वेश शाक्य, जिला उपाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष ब्रजेंद्र यादव आदि सपा नेताओं द्वारा बधाई दी गई है।