Homeचकरनगरचकरनगर योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य, किसानों को हो रही परेशानी

चकरनगर योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य, किसानों को हो रही परेशानी

चकरनगर योजना के तहत पात्र किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। इस कार्य में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसको लेकर बुधवार को तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्र ने राजस्व कर्मियों के साथ विभिन्न फार्मर रजिस्ट्री कैंपों और जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण किया।

तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्र ने हनुमंतपुर कस्बा में 05 निरीक्षण के दौरान जनसेवा केंद्र संचालकों से फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की जानकारी ली और इस प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को सुना। इस दौरान किसानों ने निरीक्षण अधिकारी को बताया कि आधार कार्ड और खतौनी में नाम मिसमैच होने के कारण फार्मर रजिस्ट्री कराने में समस्या आ रही है। निरीक्षण अधिकारी ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री में आ रही समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया।

किसानों ने बताया कि आधार कार्ड और खतौनी में नाम अलग-अलग होने के कारण उन्हें फार्मर रजिस्ट्री कराने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा, कुछ किसानों ने बताया कि जनसेवा केंद्रों पर इंटरनेट की धीमी गति के कारण भी उन्हें समस्या हो रही है।तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्र ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने जनसेवा केंद्र संचालकों को भी किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article