इटावा। आठ साल से सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए इंतजार कर रहे साढ़े 11 हजार से अधिक लोगों को अब जीरो पावर्टी अभियान के तहत लाभान्वित किया जाएगा। इन लोगों को मास्टर प्लान के तहत 11 माह के अंदर योजनाओं का लाभ दिलाने का दावा किया जा रहा है।
इन परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर फंड) की सहायता ली जाएगी। जीरो पावर्टी अभियान के लिए सर्वे का कार्य भी पूरा हो चुका है। सबसे पहले 465 ग्राम पंचायत कैस्त में पन्नी डालकर रहने वाली कांति देवी का नाम इस अभियान से जोड़ा गया है।
इस अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में 25-25 जरूरतमंद परिवारों को शामिल किया जाएगा। 11,725 परिवारों के लक्ष्य के सापेक्ष 11,161 परिवारों को इस अभियान से जोड़ा जा चुका है। जिला प्रशासन का दावा है कि इन सभी परिवारों को 11 माह के अंदर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है।