जसवंतनगर। कस्बे में एक दो वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में मिली, जो अपना नाम बताने में असमर्थ थी। बच्ची को हिमांशु नामक व्यक्ति ने सड़क पर अकेला भटकते हुए देखा तो थाने में इसकी सूचना दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र मिश्रा ने सूचना मिलते ही बच्ची को सुरक्षित थाना परिसर में लाने की व्यवस्था की। उन्होंने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और उसके परिवार का पता लगाने की कोशिश की।
पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए बच्ची के परिवार से संपर्क किया। बच्ची के पिता हैदर अली को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही हैदर अली थाने पहुंचे। अपनी बच्ची को सुरक्षित पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।