सैफई वैदपुरा के गांव छिमारा में 20 जनवरी को एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक महिला का पैर छत पर चलते वक्त फिसल गया और वह सड़क पर गिर गई। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (सैफई मेडिकल कॉलेज) ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले की सूचना वैदपुरा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।