इकदिल थाना क्षेत्र के गांव बैसोलीघाट में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय किशोरी कुमकुम की कीटनाशक दवा पीने से मौत हो गई। यह घटना 22 जनवरी को उस समय हुई जब कुमकुम के पिता मानसिंह आलू के खेत में दवा का छिड़काव कर रहे थे और किशोरी ने धोखे से कीटनाशक दवा पी ली।
कुमकुम की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया। हालांकि, 24 जनवरी को उसकी तबीयत और बिगड़ गई और परिजन उसे फिर से जिला अस्पताल ले गए। यहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन रविवार को शाम करीब सात बजे उसकी मौत हो गई।
कुमकुम के बहनोई जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह छह बहनों और दो भाइयों में चौथे नंबर की थी। उन्होंने कहा कि कुमकुम ने खेत में पानी के धोखे में कीटनाशक दवा पी ली थी।