भरथना रविवार को गांधीनगर स्थित लौंग श्री मंदिर के पास समाजसेवी रामशंकर श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी रामशंकर श्रीवास्तव की स्मृति में जरूरतमंदों को कंबल और ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में महेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, कुसमा, सुषमा, अखिलेश श्रीवास्तव, सीके शुक्ला, बब्लू दीक्षित, प्रताप सिंह, अनिल पाठक, बीपी यादव, जितेंद्र यादव, रेखा व आव्या, राजीव श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवी रामशंकर श्रीवास्तव के योगदान को याद करते हुए आयोजकों ने उनके कार्यों को सराहा और उनके द्वारा किए गए जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल और ऊनी वस्त्र प्रदान कर उनके जीवन में थोड़ा सा सुकून लाने की कोशिश की गई।