Homeचकरनगर 20 से कम परीक्षार्थी वाले विद्यालयों में नहीं होगी परीक्षा

 20 से कम परीक्षार्थी वाले विद्यालयों में नहीं होगी परीक्षा

इटावा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं को लेकर शिक्षा परिषद ने अहम निर्देश जारी किए हैं। इस बार सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी।

शिक्षा परिषद ने यह भी आदेश दिया है कि जिन विद्यालयों में 20 से कम परीक्षार्थी हैं, वहां प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। ऐसे विद्यालयों के परीक्षार्थियों को दूसरे विद्यालयों में जाकर परीक्षा देनी होगी।यूपी बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए इस बार कई कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

08:25