Homeइटावायूपी बोर्ड परीक्षा के 69 केंद्रों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 

यूपी बोर्ड परीक्षा के 69 केंद्रों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 

इटावा जिले में यूपी बोर्ड की आगामी परीक्षा के लिए बनाए गए 69 परीक्षा केंद्रों को अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों से लैस किया जा रहा है। इन केंद्रों में वॉयस रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरे और हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो।

इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने वाली है, जिसमें 44,495 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों की त्रिस्तरीय निगरानी की जाएगी। इसके लिए तीन स्तरों पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे—एक विद्यालय स्तर पर, दूसरा जिला स्तर पर और तीसरा परिषद मुख्यालय पर। ये सभी कंट्रोल रूम आपस में जुड़े रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की घटना या समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम डीआईओएस कार्यालय में स्थापित किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरों से लैस इन परीक्षा केंद्रों में कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहेंगे, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या नकल पर पूरी नजर रखी जा सके। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि सीसीटीवी कैमरों द्वारा की गई रिकॉर्डिंग को छह महीने तक सुरक्षित रखना होगा।

बीते दिनों डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक आयोजित कर सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी उपकरणों की दुरुस्ती की निर्देश दिए हैं

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article