Homeइटावासर्दी खत्म होने का अंदेशा अप्रत्याशित गर्मी से किसानों में चिंता

सर्दी खत्म होने का अंदेशा अप्रत्याशित गर्मी से किसानों में चिंता

इटावा बीते नौ दिनों से मौसम में आई गर्माहट ने लोगों को सर्दी खत्म होने का एहसास दिला दिया है। एक ओर जहां आम जनमानस को सर्दी कम होने से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर किसान इस अचानक तापमान बढ़ने से चिंतित हैं।

किसानों का कहना है कि अगर तापमान का यही हाल जनवरी के पूरे महीने में बना रहा तो फसलों में नुकसान के सिवा कुछ नहीं होगा। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर तेज धूप के कारण लोग छांव की तलाश में रहे। धूप इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति 15 से 20 मिनट तक भी बाहर नहीं रह सका। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे के अनुसार, आमतौर पर ऐसा तापमान फरवरी और मार्च में देखा जाता है, लेकिन अब पूरे जनवरी में यही तापमान बने रहने की संभावना है।

कृषि विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र कुमार का कहना है कि अगर यह गर्मी कुछ और दिनों तक बनी रही, तो गेहूं और सरसों की फसलें जल्दी पक सकती हैं, जिससे पैदावार में कमी आ सकती है। इसके अलावा, बढ़े हुए तापमान से ओस की मात्रा में कमी हो सकती है, जिससे फसलों में नमी की कमी हो जाएगी और फसलों की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article