इटावा शिक्षा के अधिकार अधिनियम योजना के तहत दूसरे चरण में जिले में 374 बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं। इस प्रक्रिया का समापन 19 जनवरी को हुआ था, जिसमें कुल 752 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 179 आवेदन निरस्त कर दिए गए, जबकि 573 आवेदन पात्रता के आधार पर चयनित किए गए। 199 ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें इस चरण में सीटें आवंटित नहीं हो सकी हैं।
जिले में 660 स्कूल पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जहां 5016 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इस बार आरटीई के तहत आवेदन 1 दिसंबर से मांगे गए थे और पहले चरण में 19 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। पहले चरण में कुल 529 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 369 छात्रों को दाखिला दिलाया गया है।
बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत अभिभावकों को किताबें, यूनिफार्म आदि खरीदने के लिए शासन की ओर से निर्धारित धनराशि दी जाती है। इससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है और गरीब परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलते हैं।