Homeइटावा10 फरवरी को जिलेभर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

10 फरवरी को जिलेभर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

इटावा जिले में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत सभी छात्रों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में कृमि जनित रोगों की रोकथाम करना और उनकी सेहत को बेहतर बनाना है।

बीएसए डॉ. राजेश कुमार और डीआईओएस मनोज कुमार ने सभी माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वह इस दिन सभी बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें। इस दौरान बच्चों को खाली पेट दवा दी जाएगी।

बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अगर किसी छात्र को दवा खाने के बाद तबीयत बिगड़ती है, तो अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी सीएचसी/पीएचसी या 108 नंबर एंबुलेंस को फोन करके सहायता ली जा सकती है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article