इटावा रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल में पर्चा पंजीकरण का कक्ष खुलते ही मरीजों की लंबी लाइन लग गई। अस्पताल में पंजीकरण करवाने के लिए सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, और दोपहर 12 बजे तक 1250 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया।
लंबी कतार और पर्चा बनवाने में हुई देरी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पर्चा बनवाने में करीब 30 से 35 मिनट का समय लग गया, जबकि डॉक्टरों ने मरीजों को केवल 10 से 12 मिनट में देख लिया। मरीजों की इतनी अधिक संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को पंजीकरण प्रक्रिया में व्यवधान की समस्या का सामना करना पड़ा।
सोमवार को बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी और पेट-दर्द जैसी बीमारियों से जूझ रहे 256 मरीजों ने अस्पताल में शिकायत दर्ज कराई। इनमें से कई मरीज ऐसे थे जिनको अल्ट्रासाउंड की जरूरत थी, लेकिन उच्च शुल्क के कारण वे केंद्र पर जाकर अल्ट्रासाउंड नहीं करा पाए। एक अल्ट्रासाउंड के लिए 700 रुपये या उससे अधिक खर्च होने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा, और कई मरीजों ने रुपये के अभाव में दूसरे जिला अस्पतालों में जाने का विकल्प चुना।