इटावा| सफारी पार्क में 03 फरवरी को बागपत वन विभाग ने रेस्क्यू कर एक नर तेन्दुआ घायल अवस्था में इटावा के लाइन सफारी पार्क लाया गया था। लगभग 15 दिन पूर्व उक्त तेन्दुआ के एक ही मुद्रा में बैठने के कारण बेडसोर हो गया था और बीच बीच में उक्त तेन्दुआ द्वारा अपना पूर्ण रूप से भोजन भी ग्रहण नहीं किया जा रहा था। इटावा सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों द्वारा पशु चिकित्सालय में लगातार किया जा रहा उपचार एवं कीपरों द्वारा उक्त तेन्दुए को समय समय पर की गई देखभाल रंग ला रही है। अब तेन्दुए द्वारा पूर्ण रूप से भोजन ग्रहण किया जा रहा है तथा घाव में सुधार हो रहा है।