इटावा। कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक को गोलियों मारकर गंभीर रूप से हुआ घायल कर दिया। आनन फानन में दोस्त की मदद से उसको जिला अस्पताल लाया गया। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक पहुँचा घायल, लेकिन पुलिस घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक नजर नहीं आई|
जहाँ डॉक्टरों ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुए उसको जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने सैफ़ई मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया।
जहा एक तरफ चुनाव होने है तो वही जनपद में प्रभावी रूप से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच इस घटना को हमलावारो ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह ही लगा दिया है।
युवक को तीन राउंड फायर किए गए और पिकेट पुलिस और थाना पुलिस, क्षेत्र में हो रही फायरिंग को भी अन सुना करके देखती रही। जिसके बाद भी पुलिस को जनपद में होने वाली घटनाक्रम की भनक नही हो पाई ये बात सोचेंगे कि है जहाँ आम जनता आचार संहिता में सुरक्षित नही है। तो चुनाव होने के बाद क्या सुरक्षित होगी।