Homeभरथनाअनुष्का यादव ने सीबीएसई 10वीं में लहराया परचम

अनुष्का यादव ने सीबीएसई 10वीं में लहराया परचम

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- सेण्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन द्वारा बीते दिन घोषित किये गये हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में ल्यूसेण्ट गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नगर में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर संस्था सहित माता-पिता, गुरूजनों को गौरवान्वित किया है।

कस्बा के मण्डी समिति रोड पर संचालित ल्यूसेण्ट गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट (जी0जी0 क्लासेस) में हाईस्कूल में अध्ययनरत अनुष्का यादव पुत्री आदित्य यादव (लेखपाल) नि0 बृजराज नगर भरथना ने नगर में सर्वाधिक 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी योग्यता से परिचित करवाया। वहीं सार्थक चौबे ने 93.60 प्रतिशत, हर्षप्रताप सिंह ने 93 प्रतिशत सहित करीब 10 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके उत्कृष्ण प्रदर्शन किया। वहीं इण्टरमीडिएट में प्रांजल यादव ने सर्वाधिक 95.80 प्रतिशत, शिवम कुमार ने 93.60 प्रतिशत, सदफ ने 93.60 प्रतिशत सहित 5 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता सहित संस्था का नाम रोशन किया। मेधावियों के इस खुशी के मौके पर संस्था के निदेशक राधेमोहन यादव, प्रबन्धक मनोज धूमरे आदि ने मेधावियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है। फोटो- मेधावी अनुष्का यादव के साथ संस्था निदेशक राधेमोहन यादव व मनोज धूमरे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article