Homeभरथनारेलवे ट्रैक पार करते समय किसान की हुई दर्दनाक मौत

रेलवे ट्रैक पार करते समय किसान की हुई दर्दनाक मौत

भरथना- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थरी निवासी किसान शिवप्रकाश अग्निहोत्री (48 वर्ष) पुत्र स्व० रामसनेही अग्निहोत्री की बुधवार की सुबह करीब सवा 7 बजे दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुखद खबर से मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया। उधर घटना की सूचना पर पहुंची साम्हांे चौकी पुलिस ने मृतक के शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया मृतक सुबह घर से पड़ोसी गांव में मजदूरों से बात करने को निकला था, जैसे ही दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित ग्राम नगला ढेरा और ग्राम लिधौआ के मध्य रेलवे ट्रैक पार करने लगा, इसी बीच अप लाइन पर कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। साथ ही डाउन लाइन पर भी दिल्ली से कानपुर को जा रही ट्रेन की चपेट में किसान आ गया। जिससे कटकर किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article