Homeइटावाइटावा सफारी पार्क में शेरनी देगी नये शावको को जन्म

इटावा सफारी पार्क में शेरनी देगी नये शावको को जन्म

इटावा। इटावा के लाइन सफारी पार्क में लोगो के लिए एक बार फिर से शेरों का कुनबा देखने को मिलने  जा रहा है। ऐसी संभावना है कि अगले महीने की शुरुआत में लाइन सफारी में कुछ शावकों का जन्म होने जा रहा हैं। पहले से ही वन विभाग ने पूरी सतर्कता बरतते हुए इटावा सफारी पार्क में विशेषज्ञ डॉक्टर को भी भेज दिया है, जो आज से अपना काम काज संभालने जा रहे है।

सफारी पार्क के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल पटेल ने आते ही बताया गया है कि सफारी में एक शेरनी गर्भवती है और अगले महीने की शुरुआत में शावकों को जन्म देगी। इसके लिए शेरनी की विशेष देखभाल की जा रही है। इसे लेकर सफारी प्रशासन के अनुरोध पर वन विभाग ने विशेषज्ञ डॉक्टर के तौर पर डॉक्टर आरके सिंह को सफारी में भेजा है जो बुधवार को सफारी में आकर काम काज संभाल लेंगे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article