Homeइटावानारायन कॉलेज की कक्षा 12 की ऐशिता वर्मा 95.8 प्रतिशत अंकों के...

नारायन कॉलेज की कक्षा 12 की ऐशिता वर्मा 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ व कक्षा 10 के अभिनय कुमार 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ बने स्कूल टॉपर

इटावा। सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान, कला और कॉमर्स सभी तीनों संकाय के छात्रों ने उल्लेखनीय परिणाम दिया। जिसमें कक्षा -12 की ऐशिता वर्मा ने 95.8 प्रतिशत अंक पाकर व कक्षा- 10 के अभिनय कुमार ने 94.4 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा 12 के अनुष्का 94.8 प्रतिशत, दिया अग्रवाल 94.6 प्रतिशत, श्रेया राजपूत 92.6 प्रतिशत, अदिति सिंह 92.4 प्रतिशत, विकल्प अग्रवाल 91.8 प्रतिशत, सक्षम मिश्रा 91.8 प्रतिशत, अनुराग तिवारी 91.8 प्रतिशत, राधा पाल 91.2 प्रतिशत, अवनीश भदौरिया 90.8 प्रतिशत, प्रभव सिंह चौहान 90.6 प्रतिशत व अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किये।

इसी क्रम में कक्षा 10 की लवी यादव व दिव्याशं कुमार ने 92.6 प्रतिशत, विशाल चतुर्वेदी ने 91.8 प्रतिशत, आध्या वर्मा ने 89.6 प्रतिशत, साक्षी सिंह ने 86.6 प्रतिशत, आर्यांशी त्रिपाठी ने 85.6 प्रतिशत, दिव्यांशु तिवारी ने 84.4 प्रतिशत, अंशी व दीक्षा ने 84.2 प्रतिशत, तनिष्का यादव ने 83.8 प्रतिशत, उज्जवल पाण्डेय ने 82.6 प्रतिशत, लक्ष्य त्रिपाठी ने 82.6 प्रतिशत व अक्षय दुवे ने 82.4 प्रतिशत अंक पाकर समस्त विद्यालय परिवार को गौरवान्वित होने के क्षण प्रदान किये।

विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि विगत वर्षां की भांति इस वर्ष भी नारायन कॉलेज ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया। इसके लिये विद्यालय के सभी योग्य शिक्षकों की मेहनत, लगन और समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की जानी चाहिये।

विद्यालय के चैयरमेन इं0 हरि किशोर तिवारी, इं0 अंकित तिवारी व डॉ0 श्रेता तिवारी ने प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा एवं समस्त शिक्षकों को इस शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई दी। डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने विद्यालय टॉपर लिस्ट में स्थान पाने वाली कक्षा-12 की ऐश्ति वर्मा व कक्षा-10 के अभिनय कुमार को विशेष सम्मान देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र/छात्राओं को माला पहना कर आर्शीवाद दिया। साथ ही इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी अर्जुन सिंह, पी.टी.आई. यादवेन्द्र पाल सिंह, मसरूर अली एवं सभी शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article