इटावा। जनपद के सेंट मेरी इंटर कालेज इटावा के पार्थ प्रकाश ने 97.4% अंकों के साथ सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में स्कूल टॉप करते हुए जनपद सहित अपने स्कुल का नाम रोशन कर दिया।
तो वही ताल्या को 97% अंक पा कर दूसरा स्थान पर रही। इसी क्रम में नव्या गुप्ता, प्रिया गुप्ता और तन्मय राजावत तीनों छात्र छात्राएं 96.8 % अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीबीएसई 10 वीं की इस परीक्षा में कुल 297 छात्र छात्राओं में से 55 छात्र छात्राएं 90 % और उससे अधिक अंक लेकर सफल हुए तो वहीं 93 छात्र छात्राएं 80% और उससे अधिक अंक लेकर सफल रहे। वहीं 65 छात्र छात्राएं 70% या उससे अधिक अंक लेकर सफल रहे तो वहीं 52 छात्र छात्राएं 60% अंको के साथ सफल रहे। इस प्रकार कुल 289 छात्र छात्राएं परीक्षा में सफल रहे।
इस अवसर पर प्रिंसिपल फादर जॉबी जोसेफ,मैनेजर फादर बिंसन,वाइस प्रिंसिपल सिस्टर जॉस्मिन सीएमसी, फादर विबिन सहित विद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने बच्चों को उनकी इस सफलता पर आशीर्वाद के साथ अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।