Homeइटावाराघवेंद्र प्रताप सिंह ने 10 वीं में टॉप छात्रो को दी शुभकांमनाए

राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 10 वीं में टॉप छात्रो को दी शुभकांमनाए

इटावा। इटावा में एक बार फिर से शिक्षा जगत में अलग ही सुर्खियां बटोर ली है। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के मेखावी छात्र व छात्रों को राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 10 वीं कक्षा में 97.6% अंको के साथ स्कूल टॉपर होने का गौरव प्रदान कराया है। वही रूद्र प्रताप शाक्य ने 96.6% अंको के साथ तृतीय स्थान, सात्विक गुप्ता 96% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रहे।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवम वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने 12 वीं के परिणाम घोषित होते ही परीक्षा में सफल हुए छात्र छात्राओं का विद्यालय में माल्यार्पण के साथ मिठाई खिलाकर स्वागत और उत्साहवर्धन किया साथ ही सबको ऐसे ही मेहनत करते हुए भविष्य में आगे बढ़ते रहने के लिए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर शिक्षक गणों में रवि शंकर वर्मा , श्रेष्ठा श्रेष्ठ, सोनल द्विवेदी, पवन अग्निहोत्री, गुंजन निगम,विमलेश कुमार गुप्ता,रनदीप कौर,सौरभ चौहान, दीप्ति, सिमरन आदि शिक्षकगण मौजूद रहे। प्रिंसिपल भावना सिंह ने भी सभी सफल हुए बच्चों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article