Homeइटावाअभय राठौर और दिशा सिंह चौहान ने कक्षा 12 में 95% अंको...

अभय राठौर और दिशा सिंह चौहान ने कक्षा 12 में 95% अंको के साथ किया स्कूल टॉप

इटावा। सी.बी.एस.ई. ने 13 मई को अपने कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम का परीक्षाफल घोषित कर दिया। जिसमें माउण्ट लिट्रा जी स्कूल इटावा का प्रदर्शन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार रहा। स्कूल के कक्षा 12 के छात्र अभय राठौर और छात्रा दिशा सिंह चौहान ने 95% अंक प्राप्त कर स्कूल का और अपने माता- पिता का नाम रौशन किया।

इसी के साथ शौर्य गुप्ता और आयुष गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।स्कूल के छात्र करन दुबे,रिचा,सौम्या सिंह,मोहिनी ने 92 प्रतिशत,तेजस्व शुक्ला,कुमारी लक्ष्यीका और चाहत ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।स्कूल के 13 बच्चों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किये।स्कूल के 95 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया।स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, माता पिता के आर्शीवाद और अध्यापकों के मार्ग दर्शन को दिया।

स्कूल के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव,वाइस चेयरमैन विकास यादव और प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी बच्चों,उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं।

इस मौके पर सलिल यादव,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव,विनयशील पठानिया ने बच्चों को उनकी सफलता के लिए हार्दिक अभिनन्दन किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article