Homeइटावाउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने निकाली मतदान जागरूकता रेली

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने निकाली मतदान जागरूकता रेली

इटावा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सुबह से ही ढोल नगाड़ों के साथ बराही टोला पथवारिया वेरून टोला चौकी समसेरी करोल आदि मोहल्ले में ढोल नगाड़ों ओर शंक घड़ियाल के साथ ही प्रभात फेरी निकाल कर पहले मतदान करने ओर उसके बाद में जलपान करने का नारा दिया।

इस अवसर पर शहर के अध्यक्ष ओम रतन कश्यप, भाजपा नेता प्रभात दीक्षित, सुधीर शर्मा, परमजीत कश्यप, रितेश कश्यप, पंछी कश्यप, सौरभ कश्यप, शिवम भारद्वाज, सूरज कश्यप, सुरेश राजपूत, आलोक शर्मा, शिवांग तिवारी, सौरभ सविता, संतोष तिवारी, सचिन राठौर आदि ने प्रमुख रूप से सहभागिता की।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article