Homeइटावायूपीयूएमएस नर्सिंग प्रीमियर लीग का कुलपति ने किया शुभारंभ

यूपीयूएमएस नर्सिंग प्रीमियर लीग का कुलपति ने किया शुभारंभ

इटावा- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई मैं आगामी “नर्सेज डे” के उपलक्ष्य में नर्सिंग प्रीमियर लीग का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो.डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्वयं कुलपति महोदय ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला और दोनों टीम के कप्तान नरेंद्र चौधरी, अरविंद सिंह व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि खेल भावना खिलाड़ियों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है। मुख्य नर्सिंग अधिकारी लवली जेम्स ने बताया कि हर वर्ष 12 मई को ‘नर्सिंग डे’ मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में 1-6 अप्रैल तक नर्सिंग प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैंचो का आयोजन सैंफई क्रिकेट स्टेडियम किया जा रहा है जिसमें नर्सिंग फैकेल्टी की आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया उद्घाटन लीग मैच में रॉयल सैंफई क्लब और थंडर ब्लास्ट टीमों का आमना सामना हुआ जिसमें थंडर ब्लास्ट टीम नौ विकेट से उद्धघाटन मैच जीता। नर्सिंग प्रीमियर लीग के शुभारंभ कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डॉ. एसपी सिंह,डीन प्रो.डॉ. आदेश कुमार,नर्सिंग सुपरीटेंडेंट गीता कुमारी, रूपम दीक्षित, नर्सिंग फैकेल्टी सदस्य व नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौधरी,महामंत्री संजय शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article