Homeइटावाएसएसपी संजय कुमार ने मृतक दरोगा सत्येन्द्र वर्मा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

एसएसपी संजय कुमार ने मृतक दरोगा सत्येन्द्र वर्मा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

इटावा। इटावा रिजर्व पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिवंगत उ0नि0 सत्येन्द्र वर्मा के पार्थिव शरीर को पुष्पगुच्छ अर्पित करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक सलामी दी।
दिनांक 31.03.2024 को उ0नि0 श्री सत्येन्द्र वर्मा द्वारा सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत वृन्दावन कॉलोनी स्थित प्राइवेट कमरे मे लाइसेंसी पिस्टल से स्वयं को गोली मार ली । जिन्हे अपचार हेतु जिला अस्पताल इटावा ले जाया गया । जहां डाक्टरों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। उ0नि0 श्री सत्येन्द्र वर्मा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा इसके बाद शव पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल ले जाया गया। आज दिनांक 01.04.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार,  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम एवं पुलिस जवानों द्वारा दिवंगत उ0नि0 श्री सत्येन्द्र वर्मा के पार्थिव शरीर को पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं पार्थिव शरीर को कंधा देकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी ।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी चकरनगर श्री नागेन्द्र चौबे, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर श्री विवेक जावला व प्रतिसार निरीक्षक श्री किशवर अली आदि मौजूद रहे ।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

20:37