चुनाव का पर्व, देश का गर्व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी
इटावा, खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा श्री वीरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अर्थात स्वीप (SWEEP) कार्यक्रम के तत्वाधान मे विकास खंड बढ़पुरा के संकुल सराय भगत की ग्राम पंचायत -पछाएंगांव के परिषदीय विद्यालयों ने ढोल -नगाड़ों के साथ रैली का आयोजन किया । चुनाव का पर्व ,देश का गर्व मतदाता जागरूकता अभियान रैली का संचालन संकुल शिक्षक प्रियंका मिश्रा की पहल पर किया गया ।मतदाता जागरूकता रैली को संकुल सरायभगत के नोडल एकेडमिक रिसोर्स पर्सन श्री सुनील चतुर्वेदी जी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।इस मतदाता जागरूकता रैली में सैकड़ों छात्र छात्राएं बैनर और स्लोगन लिखे होर्डिंग्स लेकर चलते हुए ब्लूटूथ माइक से सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो। घर – घर में संदेश दो ,वोट दो ,वोट दो ।आदि नारे लगा रहे थे ।रैली के सफल सुव्यवस्थित संचालन में प्रा. वि.मड़ैया पछायंगांव की हेड टीचर कल्पना सिंह भदौरिया ,प्रा.वि .पछायं गांव से बालमुकुंद पाल ,माधुरी सिंह भदौरिया ,अर्चना सिंह ,प्रिया पाल ,आशा , यू.पी.एस.पछायगांव से विनोद गौर ,भावना सिंह एवम अनार सिंह,मयंक त्रिपाठी का अत्यंत सक्रिय सहयोग रहा।