इटावा। जनपद के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों सहित एक मकान में भीषण आग लग गई।
आग रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट की बजह से आग लगी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू कर लिया।
लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा समान बर्बाद हो गया। दुकानदारों व मकान मालिक का लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। शिवपुरी शाला पर इसरार मोटरसाइकिल की और नेम सिंह कॉस्मेटिक की दुकान कई सालों से किए हुए हैं। दुकानदारों और मालिक का कहना हैं। कि कम से कम 10 से 12 लाख रुपए के आसपास उनका नुकसान हुआ है|