चकरनगर/इटावा।सबमिशन एक्सटेंशन आत्मा योजना के अंतर्गत एकदिवसीय विकासखंड सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विकासखंड चकरनगर सभागार में आत्मा योजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक गोष्ठी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी धीरज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सहायक विकास अधिकारी (कृषि) बृजेश कुमार व कृषि वैज्ञानिक तथा ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक ध्रुव सिंह,सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार,अखिलेश बाबू तथा कंप्यूटर ऑपरेटर क्लिंटन राठौर तथा क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने व उससे संबंधित तकनीक पर तरह-तरह के गुर सिखाए गए। इस कार्यक्रम के दौरान किसानों ने अपनी भी समस्या का उल्लेख करते हुए अधिकारियों और वैज्ञानिकों के सामने निदान पाने की कोशिश की जिस पर उन्होंने हर व्यवस्था को बहुत ही बारीकी से समझाया। इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को बताया गया कि किसी भी कृषक संबंधित समस्या के जानकारी हेतु आप लोग तकनीकी अधिकारियों और विशेषज्ञों से जानकारी मुक्त में प्राप्त कर सकते हैं।