Homeभरथनाहर्षोल्लास के साथ मनाया गया मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- रामनवमी के पावन पर्व पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बडी ही उमंगता व हर्षोल्लास के साथ श्रद्धाभाव से मनाया गया। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से मर्यादाओं के प्रतीक प्रभु श्रीराम की स्तुति कर आवाहन किया गया।

कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) प्रांगण में स्थापित श्री रामदरबार में रामनवमी के सुअवसर पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास व उमंगतापूर्ण वातावरण में मनाया गया। श्रीरामचरित मानस पाठ के समापन उपरान्त पं0 राहुल दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न कराये गये पूजन अर्चन व हवन, आरती उपरान्त प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। शंख, घण्टा आदि की समधुर ध्वनियों के बीच सुधा पाण्डेय द्वारा प्रभु श्रीराम का 56 भोग का प्रसाद चढाया गया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद सैकडों महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के गगनभेदी जयघोषों से समूचा मन्दिर प्रांगण गुंजायमान कर दिया। इससे पूर्व चैत्र नवरात्रि के अन्तिम दिवस पर दुर्गा मन्दिर पर आयोजित कन्याभोज के दौरान सैकडों कन्याओं को भोजन कराकर दान स्वरूप फल, मेवा, चुनरी, दक्षणा आदि भेंट की गई। श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, संजीव श्रीवास्तव, दीपू दीक्षित, रूद्रपाल सिंह भदौरिया, डा0 अभिनव दुबे, अन्नू दीक्षित, रिंकू चौहान, हरिहर भदौरिया, राजेन्द्र अवस्थी, वावन गुप्ता, पंकज चौहान, जितेन्द्र सिंह राजावत, महेश शर्मा, गजेन्द्र राजावत, सुनील शारदा, श्याम वर्मा, रामजी भदौरिया, अरविन्द रावत, श्याम पाण्डेय आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वहीं नगर के अन्य मन्दिरों पागल बाबा मन्दिर, दुर्गा धाम, मोती मन्दिर, माता लौंगश्री मन्दिर, गमा देवी मन्दिर, होमगंज स्थित भोलेकुटी, श्री नर्मदेश्वर मन्दिर मिडिल स्कूल, बडी देवी मन्दिर सहित सभी मन्दिरों में कन्या भोज सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम भोर होने से लेकर शाम तक अनवरत जारी रहा। फोटो-

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article