Homeभरथनाभीषण आग से फसल जलकर हुई राख

भीषण आग से फसल जलकर हुई राख

भरथना- कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम निवार मौजा राजीपुर में करीब 30 बीघा गेंहू की फसल बीड़ी की चिंगारी से लगी भीषण आग में कई अन्नदाताओं की पकी व तैयार खड़ी गेंहू की फसल धूं-धू जलकर राख हो गई।

शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे खेतांे में लगी भीषण आग की लपटें देखकर ग्रामीण अन्नदाताओं में चीख पुकार के बीच हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड मशीन ने ग्रामीणों के सहयोग से खेतों में धधकती आग को पानी डालकर बुझाया। जिसके बाद अन्नदाताओं ने राहत की सांस ली। उक्त अग्निकांड में हरनाम पुत्र अहिवरन सिंह की 12 बीघा व अशोक कुमार पुत्र पुत्र लालता प्रसाद की 3 बीघा निवासी निवार मौजा राजीपुर ताखा की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। दोपहर में चली गर्म तेज हवाओं ने अपना रुख अन्य खेतों की ओर कर लिया, जिनमें ग्राम पंचायत रतहरी व बेलाहार के ग्राम नगला गजा निवासी सतीश कुमार पुत्र लाखन सिंह की 4 बीघा व उमेश चंद्र पुत्र करन सिंह की 2 बीघा सहित ग्राम वंशियापुरा के शंकर लाल पुत्र हेतराम की 3 बीघा, बहादुर सिंह पुत्र शिवनारायण के साथ श्रीमती पत्नी बहादुर सिंह की 2-2 बीघा गेंहू की फसल सहित कई किसानों की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड मशीन ने ग्रामीणों के सहयोग से खेतों में लगी भीषण आग पर काबू पाया। वहीं घटना की खबर मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article