इटावा। इटावा के भरथना विधानसभा के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने इटावा में करीब दो लाख लोगो की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा आज नेता जी हमारे बीच नहीं हैं, उनके भाई हमें जीताने की अपील कर रहे है।
उन्होने कहा की इटावा लोकसभा सें भाजपा प्रत्याशी प्रो०डा०रामशंकर कठेरिया के समर्थन में भरथना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकपुरा स्थित ग्राम पक्केताल ककराई मार्ग पर समर्थकों को संबोधित करते है। कि वह भाजपा सरकार को आने वाले 25 साल का रास्ता बना कर भाजपा सरकार को हम 1000 साल के लिए नींव बनाकर तैयार कर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा की कोई मैनपुरी, इटावा, ओर कन्नौज को अपनी जागीर मानता है, तो कोई अमेठी, रायबरेली को अपनी जागीर मानता है। जनसभा में प्रधानमंत्री ने अपने मंच से यह तक लोगो को कहा की मोदी रहे या ना रहे लेकिन मेरा यह देश हमेशा रहेगा। सपा-कांग्रेस ने देश को कोरोना के संकट काल में भी नहीं छोड़ा था। देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाया,लेकिन सपा-कांग्रेस के लोग उसे बदनाम करते थे। खुद चोरी-छिपे टीके लगवाते थे और जनता को भड़काते थे। मोदी को गाली देते ये लोग भगवान कृष्ण की पूजा का अपमान करने लगे।
उन्होंने अपने जोरदार संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीतने की मतदाताओं से जमकर अपील की। इस से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत सम्मान करते हुए इटावा, मैनपुरी,कन्नौज और फर्रुखाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशियों को आगामी 7 और 13 मई को बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।
प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी और योगी के नारों से गूंज उठा पंडाल वही एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय नेता की एक झलक पाने को बेताब लाखों की संख्या मैं लोग भरथना पहुंचे जहां पर भाजपा के कार्यकर्ता के द्वारा बनाया गया पंडाल तक छोटा दिखने लगा। प्रधानमंत्री ने कहा आप सबने मेरी मेहनत, ईमानदारी देखी है लोगों की सेवा करना मेरा धर्म रहा है। मुझे भाजपा इटावा मैनपुरी कन्नौज और फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता अपने लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए बड़ी दूर-दूर से पहुंची। जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और चारों जनपदों के पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक के अलावा पंडित दिवाकान्त शुक्ला,युवा नेता अभिनव दीक्षित,दीपकनाथ बद्री चौधरी,डा०रामस्वरूप यादव,ओमल्रा यादव, अनीता जाटव,सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल,जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, अन्नू गुप्ता, जिला मंत्री रजत चौधरी,जितेंद्र गौड़,राहुल राजपूत,जिला कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया,मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप गौर,मंडल महामंत्री कृष्ण हरि दुबे,गोविन्द रावत आदि प्रमुख भाजपाई व्यवस्था में मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकार अभिवादन किया।