भरथना- कस्बा के मुहल्ला रानी नगर में हमलावरों ने बीती रात्रि करीब 12 बजे अपने मायके में रह रही एक महिला आरती देवी 23 वर्ष पुत्री राजवीर सिंह के सिर में भरी भरकम हथियार के प्रहार से हत्या कर दी और सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतका की बुआ गीता देवी ने आरती के पति समेत तीन ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
उक्त हत्याकांड के दौरान घर में आरती अपने दो अबोध बच्चों प्रतीक 5 वर्ष, नित्या 1 वर्ष के अलावा छोटे भाई विजय 16 वर्ष के साथ अलग-अलग सोए हुए थे। अर्धरात्रि घर में घुसकर बहन आरती पर हुए हमले के जोरदार प्रहार की आवाज़ सुनकर भाई विजय जाग गया। जिस पर उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग व मृतका की बुआ गीता देवी सभासद घटनास्थल पर दौड़कर पहुंचती, इससे पहले हमलावर हत्याकांड को अंजाम देकर मौके फरार हो गए। मृतका के छोटे भाई ने बताया कि हमला कर भागते समय उसने अपनी बहन आरती के पति को दो अन्य के साथ भागते हुए देख लिया था। हालांकि हमला के बाद सभासद गीता देवी पड़ोसियों के सहयोग से आरती को गम्भीर घायल और अचेत समझकर इलाज के लिए भरथना चिकित्सालय लेकर पहुंची, लेकिन चिकित्सक ने आरती को मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही भरथना पुलिस भी रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच गई और घटना का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया की मृतका की बुआ गीता देवी की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है, जिसमें मृतका के पति व दो अन्य समेत कुल तीन ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।