लोकसभा चुनाव के बाद सपा जिला कार्यसमिति की पहली बैठक गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, विशिष्ट अतिथि बदायूं सांसद आदित्य यादव समेत पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिवपाल यादव ने कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक एक परिवार की बैठक होती है। इसलिए संगठन की मजबूती के लिए इस बैठक का होना जरूरी भी है। लोकसभा चुनाव में जिस तरह से सपा के कार्यकर्ताओं ने संगठित होकर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचम लहराया है उम्मीद है कि 2027 में हम संगठन के बल पर यूपी में सरकार बनाएंगे। लेकिन यह तभी संभव होगा जब पार्टी का संगठन मजबूत होगा।
पार्टी ने सभी चुनौतियों का सामना करके अपने आप को उत्तर प्रदेश में भाजपा से बेहतर साबित करके दिखाया है। विशिष्ट अतिथि बदायूं सांसद आदित्य यादव ने कहा कि हम संगठित होकर आगामी विधान सभा उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके विकास के दावों की बारिश ने पोल खोल दी है। चाहे वो अयोध्या हो या बनारस को क्योटो बनाने का सपना सब बरसात में धराशायी हो गया है।
यूपी विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष का पद पिता शिवपाल को मिलने के सवाल पर कहा कि जो भी राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा वही होगा । पिता शिवपाल को जो जिम्मेदारी मिलती है वो उसे पूरी करते हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे उसका परिणाम हैं। फिर भी पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे वह पूरा करेंगे।
अयोध्या में भाजपा का जमीन घोटाला सबके सामने आ रहा है। जिसको लेकर हमलोग पहले ही आवाज उठाते आ रहे थे। बैठक का संचालन पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रवक्ता अशोक यादव ने किया। सांसद जितेंद्र दोहरे, आर्यन यादव, पूर्व मंत्री रामसेवक यादव, पूर्व सांसद रामसिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, विधायक राघवेंद्र गौतम, गोपाल यादव आदि सपाई मौजूद रहे।