ताइक्वांडो चैंपियनशिप लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में शहर के अजीतनगर के रहने वाले प्रशांत कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बचपन से ही खेल में रुचि रही है। बास्केटबाल में भी राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं।
वर्ष 2025 में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वह भाग लेंगे। प्रशांत कुमार अजीत नगर निवासी एससी एसटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के प्रशांत कुमार स्वयं पुत्र हैं। उनकी जीत पर लोगों ने उन्हें बधाई दी।