प्राथमिक विद्यालय चौखर कुआं में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी का प्रधानाध्यापिका नुसरत जहां ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में माताओं को भी बच्चों को पढ़ाने, स्वच्छ रखने, संतुलित भोजन देने आदि के बारे में जानकारी दी गई व उन्हें भी प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में एक नई बात देखने को मिली कि मुख्य अतिथि शरद बाजपेयी ने बच्चों को स्वयं चित्र बनाकर पढ़ाया और माताओं को प्रेरित किया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी माताएं अपने बच्चों को घर पर खेल-खेल में सीखने सिखाने, गीत, कविता, कहानियां आदि के माध्यम से शिक्षित करें। माता-पिता बच्चों को स्वच्छ रखने की आदत डलवाएं और इसे उनके व्यवहार में सम्मिलित करें, खाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ धुलवाएं, शौच के उपरांत निश्चित रूप से साबुन से हाथ धुलवाएं। शरद बाजपेयी ने कहा कि सभी अपने बच्चों को मौसमी फल पर्याप्त मात्रा में खिलाएं, जो मौसमी फल खाते हैं वह दवा नहीं खाते, बच्चों को खेल-खेल में चित्रों के माध्यम से पढ़ायें, स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दें डस्टबिन रखें एक में सूखा और एक में गीला कूड़ा रखें और सुबह कूड़े गाड़ी में ही डालें और अगर कूड़ेगाड़ी किसी भी क्षेत्र में न पहुंचे तो तत्काल मुझे सूचित करें। वैसे मैंने स्वच्छता के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की है ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका नुसरत जहां, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां गीता तिवारी, डिंपी शखवार, सुनील कुमारी, शशि, नीलम कुमारी, तैयब्बा खातून, रानी सोलंकी, अनीता, आशा सूबिया परवीन, डौली सहित अभिभावक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।