भरथना- कस्बा के मुहल्ला स्टेशन रोड स्थित मुस्लिम बस्ती के युवाओं ने मोहर्रम पर्व को ध्यान में रखते हुए चिलचिलाती भीषण गर्मी में मंगलवार को राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने का कार्य किया।
समाजसेवी राशिद अल्वी ने बताया की मोहर्रम के पवित्र माह में पुण्य कार्य करने से अल्हा ताला खुश होते हैं और नेक इंसानों पर रहमत बरसाते हैं। मुस्लिम युवाओं की टीम ने जवाहर रोड के इटावा-बिधूना बस स्टैंड चौराहे पर स्टॉल लगाकर हजारों राहगीरों को मीठा ठण्डा शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने का प्रयास किया। ठण्डा मीठा शरबत वितरण के दौरान राशिद अल्वी, अल्ताफ हुसैन, कुर्बान अल्वी, निहाल उर्फ राजू, विकास केसरवानी, गौरव केसरवानी, राहुल कुमार, पंकज, विकास आदि युवाओं का विशेष सहयोग रहा।