इटावा| दिनाक 15 जुलाई को इटावा में सर्वसमाज सामूहिक विवाह का आयोजन नुमाइश पंडाल में बड़ी धूमधाम से किया गया| नुमाइश पंडाल में आयोजित सामूहिक विवाह में कई वर वधुओ को एक दुसरे के साथ विवाह के बधंन में बाधा गया|
नए दांपत्य जीवन की शुरुआत होने के बाद सभी पदाधिकारी ने बर वधु को आशीर्वाद दिया| समारोह में समिति के पदाधिकारियों द्वारा नवदम्पत्ति को विवाह के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये| समिति के पदाधिकारी एवं विनोद कुमार रावत मौजूद रहे|