भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- शासन की मंशा के विपरीत हो रही अघोषित बिजली कटौती व थोडी-थोडी देर बाद ट्रांसफारमर-तारों में होने वाले फाल्ट से बिजली की आवाजाही की व्यवस्था को सुदंृढ करने के लिए व्यापार मण्डल ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन पत्र सौंपकर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति कराये जाने की माँग की है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल भरथना के तत्वाधान में अध्यक्ष विमल पोरवाल (बण्टी) ने नगर में होने वाली अघोषित विद्युत कटौती को सुचारू रूप से सही करवाने के लिए उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव को एक ज्ञापन माँग पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष श्री पोरवाल ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम के चलते ट्रांसफारमर व केविलों में बार-बार फाल्ट से बिजली की आवाजाही व अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस बुरी तरह परेशान है तथा व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में शासन के निर्देशानुसार निर्बाध मानक अनुरूप सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति कराया जाना जनहित में अतिआवश्यक है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते उक्त व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो व्यापारी विभाग के विरूद्ध आन्दोलन करने को बाध्य होगें। जिसका उत्तरदायित्व भी विभाग का होगा। ज्ञापन देने के दौरान महामंत्री चेतन पोरवाल, कोषाध्यक्ष इमरान खान, उपाध्यक्ष आशीष चौधरी सोनी, राधेश पाण्डेय, विवेक गुप्ता, बलवीर सिंह, संजय माधवानी, सुमित गुप्ता, छैलबिहारी गुप्ता, अतुल गुप्ता, कल्लू पोरवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।