इटावा। रविवार की शाम तेज बारिश के चलते मैनपुरी फाटक अंडरपास में 4 फीट के करीब पानी भर गया जिसमें मैनपुरी की ओर से आ रही ,चार लग्जरी कार ,एक रोडवेज बस, पांच मोटरसाइकिल फस गई। जिसको जेसीबी की मदद से निकाला गया।
इटावा डिपो की रोडवेज बस आगरा से इटावा आ रही थी तभी मैनपुरी फाटक अंडरपास में पानी भरे होने के कारण बस पानी में फस गई जिसमें करीब बीस यात्री सवार थे। पुल में पानी इतना ज्यादा था कि बस में पानी भर गया जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई इसके बाद यात्रियों ने अपनी सूझबूझ से काम लिया और बस से पानी में उतर गए और पैदल ही अपने घर को रवाना हो गए।इस दौरान बस करीब एक घंटे तक पानी में खड़ी रही जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से वाहनों को निकाला गया।
वही एक कार पर तीन दोस्त घर जा रहे थे तभी मैनपुरी फाटक अंडर पास में पानी भरे होने के कारण उनकी गाड़ी फस गई उन्होंने जैसे तैसे अपने आप को गाड़ी में से निकाला और बाहर निकले।
वही एक बाइक सवार भी फस गया बाइक सवार नशे में होने के कारण उसकी बाइक पानी में डूब गई।
वही एक सरकारी विभाग की बुलेरो स्कॉर्पियो कार भी मैनपुरी फाटक में भर पानी में फस गई जिसको करीब एक घंटे बाद में जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
इसी दौरान एक बाइक सवार ने बताया पूरे पुल में बहुत अंधेरा था वारिश में पुल में भरे पानी का अंदाजा नहीं लगा जिसके कारण हमारी बाइक पानी में फंसकर खराब हो गई। नगर पालिका विभाग के कर्मचारी लगातार पानी निकालने की कवायद में लगे रहे। कर्मचारियों ने बताया लगातार चार मोटर चल रही हैं पानी अधिक मात्रा में बरसाने के कारण पुल में पानी भर गया है कुछ ही देर में पुल का पानी निकल जाएगा और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।