इटावा| इटावा जिले में दो दिन से हो रही बारिश के बाद अब बारिश के मौसम में कीड़े मकौड़ों का निकलना शुरू हो जाता है। वहीँ इटावा से एक मामला सामने आया है जहाँ अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया है। जहरीले सांप और अजगरो के बिलों में पानी भरने से वह अपने बिलों से बाहर निकलने लगते हैं और जिससे वह ज़हरीले साँपों अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में चले जाते है| जिसके बाद लोगों के अंदर डर का माहौल देखने को मिलने लगा है। जनपद के क़स्बा इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मानिकपुर मोहन में एक दुकान में अजगर पानी से बचने के लिए बेठे गया था| जब उस दुकानदार के मालिक ने बारिश के बाद अपनी दुकान को खोलने के लिए दुकान पर पहुंचा था। तो जैसे ही उसने दुकान का शटर उठाया वैसे ही उसकी नजर दुकान के अंदर बैठे अजगर पर पड़ी। जिसके बाद दुकानदार के हाथ-पाँव फूल गए और उसने आसपास के लोगों को अजगर के बारे में जानकारी दी।
वन विभाग की टीम ने अजगर का किया रेस्क्यू दुकान के अंदर 6 फीट लंबा अजगर निकलने की जानकारी दुकानदार के द्वारा वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां पर दुकान के अंदर बैठे (पायथन मोलूरस) अजगर को काफी कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ने का काम किया गया। घर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग इधर-उधर से पहुंचने लगे। वही वन विभाग की टीम ने अजगर को सही सलामत उसके प्राकृतिक वास में छोड़ा। अजगर निकलने के मामले में वन विभाग के अधिकारी अतुलकांत शुक्ला ने बताया है कि जब भी ज्यादा बारिश होती है तो इनकी बिलों में ज्यादा पानी भर जाता है जिसकी वजह से यह सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश करते हैं। ऐसे मैं आप लोगों को कभी भी घबराने की जरूरत नहीं है।अगर कोई सांप या फिर अजगर निकलता है तो आप वन विभाग की टीम को सूचना कर सकते हैं।