Homeइटावापिता ने शराब के नाशे में ली माशुम बच्ची की जान

पिता ने शराब के नाशे में ली माशुम बच्ची की जान

इटावा| भरथना थाना क्षेत्र में पति पत्नी के झगड़े में शराबी पति के हाथों हुई अपनी ही बेटी की हत्या। इस मामले में पुलिस ने पिता पर गैर इरादतन हत्या करने के आरोप अभियुक्त पिता को इटावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने बताया कि 14 सितंबर को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था उसे झगड़े में शराब के नशे में पिता ने अपनी ही बेटी को जमीन पर पटक दिया जिसमें वह लहू लोहान हो गई घायल अवस्था में मासूम बच्ची को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया जिसके चलते बुधवार को इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई।

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि एक माह की बच्ची है जिसको बबलू दिवाकर नाम के व्यक्ति हैं भरथना थाना क्षेत्र के ऊसराहार नगला जलाल में रहता है जिसके चार बच्चे है जिसमे सबसे छोटी बच्ची है जिसे शराब के नशे में पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा होता जिसमे बच्ची को मां की बाहों से खींच कर पटक देता है जिसमे गम्भीर चोटें आ जाती है जिसका सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जिसकी कल शाम को मृत्यु हो गई है। पत्नी की तहरीर के अनुसार पति को गिरफ्तार किया गया है। आईपीसी की धारा 304 तहत उसके  गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

 

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article