इटावा| इटावा वनों एवं वन्यजीव के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु जन जागृति उत्पन्न करने के लिये विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन दिनांक 01 से 07 तक इटावा सफारी पार्क में किया जायेगा। वन क्षेत्रों के प्रभावित होने एवं वन्यजीवों की असुरक्षा से पर्यावरण में खाद्य श्रृंखला पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, जिससे पर्यावरणीय असंतुलन की समस्या जटिल होती जा रही है। इस समस्या के समाधान में भावी पीढ़ी की अहम भूमिका हो सकती है। वन्यप्राणी सप्ताह 2024 पर स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जनमानस में वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सकता है। इस वर्ष इटावा सफारी पार्क में वन्य प्राणी सप्ताह में प्रभात फेरी, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, नेचर वाॅक एवं मोबीवॉक, नेचर क्विज तथा वाइल्ड लाइफ थीम पर फैंसी ड्रेस शो आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत ही लैपर्ड सफारी एवं भालू सफारी पर्यटकों हेतु प्रारम्भ किया जाएगा एवं विजिटर फैसिलिटेशन सेंटर में बनायी गयी बेल गैलरी को दिव्यांगजनों को समर्पित किया जाएगा। वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले वन्यप्राणी सप्ताह में सहयोगकर्ता सनसाइन स्कूल है। साथ ही अन्य स्कूलों से अपील है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।