इटावा, 30 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और इटावा नगर पालिका परिषद के सभासद शरद बाजपेयी ने अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने अकालगंज मंदिर परिसर के पीछे जमा बड़ी मात्रा में कूड़ा-कचरा और गंदगी को सफाई कर्मचारियों की मदद से साफ कराया।
सभासद शरद बाजपेयी ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में ही हम बेहतर जीवन जी सकते हैं और एक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने सभी इटावा वासियों से अपील की कि वे कूड़ा केवल कूड़ा गाड़ी में डालें और मंदिर परिसर जैसी पवित्र जगहों पर गंदगी न फैलाएं।
इस अभियान से न केवल अकालगंज मंदिर परिसर को स्वच्छ किया गया, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति एक जिम्मेदारी का भाव भी जागृत किया गया। शरद बाजपेयी ने भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाने का संकल्प लिया और लोगों से इसे एक आंदोलन के रूप में अपनाने की अपील की।