सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा बलसिंह मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फिनायल पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक महिला साइना पत्नी सरफुद्दीन कटरा बलसिंह मोहल्ले में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसका पति ई–रिक्शा चलाकर परिवार का भरण–पोषण करता था। परिवार में पांच बच्चे भी हैं।
परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और कई दिनों से खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। इस कारण साइना पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। शुक्रवार दोपहर उसने घर में रखा फिनायल पी लिया। परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया गया। लेकिन रविवार देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पति सरफुद्दीन ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उनकी पत्नी काफी परेशान रहती थी। वह ई–रिक्शा चलाकर परिवार का भरण–पोषण करने की कोशिश कर रहा था लेकिन खर्चों के बोझ से दबा हुआ था।