Homeसैफईदुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ नष्ट

दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ नष्ट

सैफई। रविवार रात पिडारी गांव में एक किराए की दुकान में आग लगने से सामान जलकर नष्ट हो गया। सोमवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने दुकान से धुआं उठते देखा और इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था।

दुकान के मालिक पदम सिंह कैंसर से पीड़ित हैं और रविवार रात दवा लेने के लिए बाहर गए हुए थे। आग लगने के समय वे घर पर नहीं थे। उनके मुताबिक आग में उनके व्यापार से जुड़ा बहुत सारा सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग से लगभग 200 प्लास्टिक कुर्सियां, रजाईगद्दे, कूलर और शादी समारोह के डेकोरेशन का सामान पूरी तरह से जल गया। उनके अनुसार, इस हादसे में करीब सात से आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि पदम सिंह पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और अब इस हादसे ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। आग से हुए नुकसान के बाद उनका व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आग से हुए नुकसान के बाद पदम सिंह को सहायता देने के लिए गांववाले आगे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही मदद नहीं मिली, तो यह हादसा उनके जीवन को और भी मुश्किल बना देगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article